झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- बाबा पर हमारी अटूट आस्था - दुमका में बिहार के सहकारिता मंत्री

बिहार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की और राज्य समेत देश की जनता की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उनके परिवार भी साथ थे.

ETV Bharat
सहकारिता मंत्री ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा

By

Published : Nov 15, 2021, 6:30 PM IST

दुमका:बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बासुकीनाथ धाम में अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान से देश और राज्य की जनता की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी.

इसे भी पढे़ं: दुमका की वो जगह जहां पांडवों ने गुजारा था वनवास, गुफा के अंदर आज भी मौजूद हैं कई कमरे!

सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचकर सपरिवार भोलेनाथ की पूजा की. इस दौरान उन्होंने अपने राज्य सहित समस्त देशवासियों की मंगल कामना के लिए बाबा बासुकीनाथ की आरती भी की. उन्होंने बताया कि बाबा पर उनकी अटूट आस्था है और वे कई बार सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर पैदल बाबा बासुकीनाथ धाम आकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया है.

सहकारिता मंत्री तारा मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ पर हमें अत्यंत आस्था है. हम बाबा बासुकीनाथ धाम कई बार आ चुके हैं. लेकिन इस बार मंत्री बनकर आए हैं. उन्होंने बाबा भोलेनाथ से अपने राज्य और देश की जनता की खुशहाली की कामना की. सहकारिता मंत्री ने पूजा अर्चना के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में खाना खाया. उसके बाद पश्चिम बंगाल के तारापीठ मां तारा मंदिर के लिए रवाना हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details