झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC चेयरमैन अमिताभ चौधरी को कांग्रेस ने दी क्लीन चिट, बीजेपी पर लगाया बरगलाने का आरोप - कांग्रेस ने जेपीएससी को क्लीन चिट दी

जेपीएससी को लेकर चल रहे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि अगर कोई गड़बड़ी हुई होगी तो उसकी जांच होगी. उन्होंने बीजेपी पर अभ्यर्थियों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

congress gave clean chit to jpsc chairman amitabh choudhary in dumka
JPSC चेयरमैन अमिताभ चौधरी को कांग्रेस ने दी क्लीन चिट

By

Published : Nov 26, 2021, 3:14 PM IST

दुमकाः कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि जेपीएससी परीक्षा में जो गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, वह जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी के स्तर पर नहीं हो सकती, क्योंकि अमिताभ चौधरी सुलझे व्यक्ति हैं और कानून के जानकार हैं. राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा अभ्यर्थियों को बरगला रही है और भाजपा विधायक उनके साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लेकर अभ्यर्थियों को पिटवाने का भी काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःJPSC PT EXAM 2021: पीटी परीक्षा रद्द करने से जेपीएससी का इनकार, अभ्यर्थियों ने कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई

जेपीएससी परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी हुई होगी तो उसकी जांच की जाएगी. राजेश ठाकुर ने कहा कि जेपीएससी की परीक्षा में तो बाबूलाल मरांडी के मुख्यमंत्रित्व काल में गड़बड़ी हुई थी और उनके समय के जो अधिकारी थे उन पर मुकदमा हुआ और वे जेल भी गये हैं. ऐसे में सभी जानते हैं कि अगर गलत करेंगे तो जेल भी जाना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष आज अपनी पार्टी के जन जागरण कार्यक्रम में भाग लेने दुमका आए हुए थे और पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उनके साथ बंधु तिर्की समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.


नियुक्तियों के वर्ष की अवधि 31 मार्च तक

राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएम ने जो इस साल को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है, इसकी अवधि वित्तीय वर्ष से जोड़नी चाहिए और यह 31 मार्च को पूरा होगा. 31 मार्च तक नौकरियों की बौछार होगी. इसके लिए नियमावली बन रही है ताकि सही तरीके से नियुक्तियां पूर्ण हो.

पेट्रोल-डीजल के वैट में कमी लाने के लिए सीएम को कहा

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी करने के लिए इसके वैट दर में कमी लाई जाए. इसके लिए हमने वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और सीएम हेमंत सोरेन से बात की है. राज्य के वरीय अधिकारी सभी बिंदुओं पर नजर रख रहे हैं और इस पर भी विचार किया जाएगा.

बोर्ड निगम के अध्यक्ष पद को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं

राजेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड निगम के अध्यक्ष, सदस्य पद को लेकर सत्तारूढ़ दलों के बीच कोई विवाद नहीं है, मिल बैठकर इन बातों को सुलझा लिया जाएगा. इस तरह की भ्रामक बातें गणेश जी को दूध पिलाने वाली पार्टी भाजपा के द्वारा फैलाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details