झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने किया दुमका-बेरमो में जीत का दावा, कहा- दोनों हमारी सीटें

दुमका और बेरमो उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी के संथाल परगना प्रभारी सुल्तान अहमद ने कहा कि दुमका और बेरमो में विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं. यह दोनों सीट हमारी सीटिंग सीट है. हमारे पार्टी कार्यकर्ता गठबंधन दलों के साथ मिलकर पूरे जी-जान से चुनाव लड़ेंगे और दोनों सीट पर हमारी जीत होगी.

congress
कांग्रेस नेता

By

Published : Sep 26, 2020, 8:48 PM IST

दुमका: दुमका में होनेवाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने सहयोगी जेएमएम को सहयोग देने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी के संथाल परगना प्रभारी सुल्तान अहमद ने शनिवार को दुमका में अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इसमें दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर विचार विर्मश किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


कांग्रेस का दावा, विधानसभा उपचुनाव की दोनों से जीतेंगे हम
संथाल परगना प्रमंडल के कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सुल्तान अहमद ने कहा कि दुमका और बेरमो में विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं. यह दोनों सीट हमारी सीटिंग सीट है. हमारे पार्टी कार्यकर्ता गठबंधन दलों के साथ मिलकर पूरे जी-जान से चुनाव लड़ेंगे और दोनों सीट पर हमारी जीत होगी. दुमका में जेएमएम चुनाव लड़ेगा जबकि बेरमो में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details