दुमका: उपराजधानी दुमका में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस इकाई की ओर से विरोध मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने किया. यह रैली कांग्रेस कार्यालय से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक पर समाप्त हुआ और वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
दुमका: पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी का जलाया पुतला, की जमकर नारेबाजी - दुमका में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि
दुमका में पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़े-हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता को बार-बार आता था फोन, हाई कोर्ट ने क्या कहा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
केंद्र सरकार के विरोध में लगाए गए नारे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि यह सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि कर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. उनका कहना था कि इन सब चीजों के मूल्य में कमी लाया जाए ताकि लोग राहत की सांस ले सके. इसके साथ ही साथ उनका कहना था कि देश को बचाने के लिए यह जरूरी है कि कांग्रेस की सरकार लाई जाए.