दुमकाः भले ही जिले को राज्य की उपराजधानी कहा जाता है लेकिन यहां की सड़कों की स्थिति अत्यंत बदहाल है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि एक-दो दशक से सड़कों की यह स्थिति हमने नहीं देखी. आखिरकार इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा. दुमका को देवघर और भागलपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत भी काफी खराब है. जबकि यह काफी व्यस्ततम सड़क है. हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है. सड़क के जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःPollution in Reservoir: वॉटर बॉडी में मेडिकल कचरे का अंबार, लोगों ने जताई नाराजगी
Road of Dumka: दुमका को भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल, हथेली पर रहती है जान - दुमका न्यूज
दुमका को भागलपुर से जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल है. जबकि यह काफी व्यस्ततम सड़क है. हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है. सड़क के जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महारो पुल हुआ जर्जर छड़ें आईं बाहरःदुमका से महारो चौक के बीच स्थित महारो पुल का ऊपरी सतह इस कदर जर्जर हो गया है कि इसमें लगी छड़ें बाहर निकल गई हैं. आवागमन कर रहे लोगों से हमने बात की. उन लोगों का कहना है कि आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. इस वजह से हमेशा डर लगा रहता है कि पता नहीं कब कोई हादसे का शिकार हो जाये, लेकिन जरूरी काम से आना-जाना ही पड़ता है. वे परेशान हैं और इसे जल्द बनाने की मांग कर रहे हैं.
क्या कहते हैं सांसदःदुमका-देवघर-भागलपुर सड़क और महारो पुल जर्जर हो चुका है इस वजह लोग परेशान हैं. इस पूरे मामले पर हमने स्थानीय सांसद सुनील सोरेन से बात की. सांसद ने भी माना कि सड़क के जर्जर होने से स्थिति काफी दयनीय हो गई है. साथ ही साथ उन्होंने जानकारी दी कि यह सड़क बने इसके लिए हमने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की है और उन्होंने बताया है कि प्रक्रिया चल रही है जल्द ही सड़क का निर्माण होगा.