झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Commercial Pilot Training: जल्द शुरू होगा प्रशिक्षण, सार्थक पहल स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा - locals get benefited

दुमका में Commercial Pilot Training जल्द शुरु होगी. इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. अब तक पायलट्स को ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस पहल से स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा.

commercial-pilot-training-will-start-soon-in-dumka-locals-get-benefited
कमर्शियल पायलट ट्रेंनिंग

By

Published : Dec 2, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 7:45 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में बहुत जल्द Commercial Pilot Training की व्यवस्था हो रही है. इसके लिए दुमका हवाई अड्डा पर आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वर्तमान समय में यहां ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कमर्शियल पायलट ट्रेंनिंग की व्यवस्था होने से रोजगार की दिशा में है यह काफी सार्थक पहल होगा.

इसे भी पढ़ें- दुमका में कल्याण गुरुकुल युवाओं को बना रहा हुनरमंद, अब तक 1100 छात्रों को मिला रोजगार

झारखंड राज्य के संथाल परगना और दुमका जैसे पिछड़े इलाके के भी गरीब और आदिवासी युवक हवाई जहाज उड़ाएं इसके लिए झारखंड सरकार के Civil Aviation Department की ओर से 2008 में सोना-सोबरन उड़ान अकादमी की आधारशिला रखी गई थी. इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने किया था. वैसे तो यह अकादमी 2011 में बनकर तैयार हो गया पर 2015-16 से इसमें ग्लाइडर उड़ाने की ट्रेनिंग लगातार दी जा रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
वर्तमान में सिर्फ पचास हजार रुपये में एक वर्ष ग्लाइडर उड़ाने का प्रशिक्षण
वर्तमान में झारखंड सरकार के नागर विमानन विभाग की ओर से दुमका में Glider Flying Training दिया जा रहा है. इलाके की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सिर्फ पचास हजार रुपये में एक साल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह इलाका आदिवासी बहुल है, ऐसे में आदिवासी युवक इस ओर ज्यादा आकर्षित हो इसलिए उन्हें 50% ही फीस देनी पड़ती है. जबकि सरकार ने आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लिए यह यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त कर रखा है. 2016 से यह ट्रेनिंग सेंटर काम कर रहा है लेकिन 2020-21 में कोरोना की वजह से नये अभ्यर्थी नहीं आए. यहां से सीखकर ये कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग लेकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन युवक यहां से पास होकर निकल चुके हैं. इनमें से कई कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग कर देश के अलग-अलग हिस्सों में जहाज उड़ा रहे हैं.

दुमका में Commercial pilot training
ट्रेनिंग लेते प्रशिक्षु

जल्द शुरू होगा कॉमर्शियल पायलट ट्रेनिंग- फ्लाइट ऑपरेशन इंचार्ज
दुमका हवाई अड्डा पर जो ग्लाइडर उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है उनके फ्लाइट ऑपरेशन इंचार्ज अभिषेक भारद्वाज हैं. उन्होंने बताया कि अब तक तो यहां ग्लाइडर उड़ाने का हमलोग प्रशिक्षण दे रहे थे. इसे सीख कर कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग प्राप्त कर लोग रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन अब बहुत जल्द यहां से ही कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए जो आधारभूत संरचना की जरूरत थी वह लगभग पूरी कर ली गई है. अभिषेक भारद्वाज कहते हैं कि यह युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा. ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए लोग दूर-दूर जाते थे पर अब यही इस प्रशिक्षण को शुरू किया जा रहा है. वो कहते हैं कि हमारे विभाग के वरीय अधिकारी ऑपरेशन डायरेक्टर एसपी सिन्हा इस ट्रेनिंग को शुरू कराने की दिशा में लगे हुए हैं.



इसे भी पढ़ें- वर्षों से चल रहा है दुमका एयरपोर्ट पर आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य, हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग


स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
Jharkhand Governmenr की ओर से कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू होने की खबर से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है यह दुमका की बड़ी उपलब्धि होगी कि इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र यहां खुलेंगे. स्थानीय निवासी ब्रह्मदेव सोरेन और जयप्रकाश मंडल ने कहा कि सरकार की यह योजना तो काफी अच्छी है पर सरकारी स्तर पर इस ट्रेनिंग का प्रचार प्रसार काफी कम किया जा रहा है. यही वजह है कि जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना चाहिए वो इस रोजगारपरक प्रशिक्षण से अनभिज्ञ हैं. योजना उन तक पहुंची नहीं पा रही हालांकि सभी यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू हो.


हवाई पट्टी पर दौड़ता ग्लाइडर
हवा में उड़ता ग्लाइडर

दुमका के विकास के लिए मील का पत्थर
कोई भी बड़ा शैक्षणिक संस्थान जहां खुलता है तो उस क्षेत्र का भी कई तरह से विकास होता है, आर्थिक समृद्धि आती है. दुमका में Commercial Pilot Training Institute खुलने से निश्चित रूप से पूरे देश की नजर यहां होगी और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काफी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. Jharkhand Civil Aviation Department को जो भी चाहिए कि जो भी आवश्यक संसाधन चाहिए उसे पूरा करें और जल्द से जल्द इस संस्थान को शुरू करें.

ग्लाइडर का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु
Last Updated : Dec 2, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details