झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में सीएम ने स्विमिंग पूल का किया उद्घाटन, कहा- चुनौतियों को अवसर में बदलकर झारखंड का विकास करना है

दुमका में सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के स्विमिंग पूल का उद्घघाटन किया. इस दौरान विधायक सीता सोरेन, विधायक प्रदीप यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. वहीं उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदलकर झारखंड का विकास करेंगे.

CM inaugurates swimming pool in Dumka
स्विमिंग पूल का उद्घाटन

By

Published : Jan 25, 2020, 8:43 PM IST

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दुमका के निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के स्विमिंग पूल का उद्घघाटन किया. इस दौरान सरैयाहाट प्रखंड के नए भवन का भी ऑनलाइन उद्धघाटन किया. इस स्विमिंग पूल में तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. मौके पर विधायक सीता सोरेन, विधायक प्रदीप यादव मौजूद रहे. जबकि दुमका के डीआईजी, उपायुक्त एसपी सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कई चुनौतियां हैं पर इन चुनौतियों को अवसर में बदलकर झारखंड का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने हमें जो दायित्व सौंपा है उस पर खरा उतरना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहर के बीचों-बीच बने स्विमिंग पुल का उद्घघाटन करने के बाद कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि शहर में कोई भी निर्माण कार्य बिना सरकार की अनुमति के नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि शहर कंक्रीट का जंगल बने. उन्होंने कहा कि इससे शहर क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड फिल्म 'अमर कहानी रविदास जी' का म्यूजिक लॉन्च, बैद्यनाथ धाम और रांची को प्रमोशन के लिए बनाया गया केंद्र

विधायक ने लोगों को किया संबोधित
अपने संबोधन में विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य को एक अच्छा मुख्यमंत्री मिला है. निश्चित रूप से राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि आज सरैयाहाट प्रखंड भवन का ऑनलाइन उद्घघाटन हुआ, लेकिन इस प्रखंड भवन में अभी कई काम बाकी है. प्रदीप यादव ने कहा कि आज राज्य का खजाना खाली है. जाति धर्म के नाम पर विवाद हो रहा है. भाई- भाई से लड़ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री के सामने एक चुनौती है कि वह इन सब का समाधान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details