झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुष्कर्म की घटनाओं पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, लोगों की मन:स्थिति में यह परिवर्तन शोध का विषय - हेमंत सोरेन की खबरें

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अलग-अलग जगहों पर लगातार हो रहे दुष्कर्म की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रकृति के साथ साथ लोगों की मनस्थिति समझ से परे है, यह स्थिति बदलती हुई मन:स्थिति शोध का विषय है.

cm-hemant
हेमंत सोरेन, सीएम

By

Published : Oct 24, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 7:57 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य और देश के अलग-अलग जगहों पर लगातार हो रहे दुष्कर्म की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से प्रकृति के साथ साथ लोगों की मनस्थिति समझ से परे है. सीएम ने कहा कि कोरोना काल में यह देखने को मिला जब कड़ी धूप और गर्मी का मौसम है उस वक्त बारिश हो रही है. बारिश के समय कुछ मौसम का व्यवहार कुछ अलग है. उसी प्रकार मनुष्यों के मन:स्थिति भी समझ से परे हो गई है.

हेमंत सोरेन का बयान

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो रही है, दोस्तों और परिवारों के बीच में भी ऐसी घटना सामने आ रही है. यहां तक कि लोगों के आपसी दुश्मनी में भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लोगों की यह स्थिति बदलती हुई मनस्थिति शोध का विषय है.

ये भी पढ़ें-SC-ST और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, लड़कियों की तस्करी में शामिल बीजेपी नेता: हेमंत सोरेन


सीएम ने आगे कहा कि अपराधिक घटना जो भी घट रही है उसे लेकर पुलिस काफी चौकस है और अपराधियों की धरपकड़ हो रही है और उस पर कड़ी कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बरहेट थाना क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ माह पहले बरहेट में एक लड़की के साथ एक थाना प्रभारी ने दुर्व्यवहार किया था. इसमें थाना प्रभारी पर भी आवश्यक कार्रवाई की गई.

Last Updated : Oct 24, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details