दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सोमवार देर शाम वे पांच दिवसीय दौरे पर उपराजधानी पहुंचे. हालांकि सीएम हवाई अड्डे से सीधे खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास की ओर प्रस्थान कर गए, वे यहीं विश्राम करेंगे और मंगलवार से विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैंपेनिंग करेंगे.
सीएम यहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कहां क्या कमी रह गई उसकी भरपाई करने का प्रयास करेंगे. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि इन पांच दिनों में वे बेरमो विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. सीएम का यह दौरा फिलहाल 31 अक्टूबर तक तय है. दुमका विधानसभा सीट हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई और इसी वजह से यहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के द्वारा रिक्त किए गए कुर्सी को भरने के लिए जेएमएम ने उनके छोटे भाई बसंत सोरेन को मैदान में उतारा है. ऐसे में यह सीट जेएमएम और खुद मुख्यमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.