झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे दुमका, श्रमिक स्पेशल ट्रेन को करेंगे रवाना - सीएम हेमंत श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना करेंगे

शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुुंचे, यहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दुमका एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

hemant, हेमंत
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 13, 2020, 3:13 PM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दुमका पहुंच चुके हैं. वहां पहुंचने पर हवाई अड्डा में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे दिग्घी गांव स्थित दुमका मेडिकल कॉलेज जायेंगे, जहां वे मेडिकल कॉलेज के लेब्रोटरी सहित अन्य आधारभूत संरचना का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस स्पेशल ट्रेन से सीमा सड़क संगठन द्वारा 1000 मजदूरों को उधमपुर ले जाया जाएगा. ये मजदूर भारत-चीन सीमा पर बन रहे सड़क निर्माण कार्य मे काम करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details