दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज हेलीकॉप्टर से दुमका आएंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. हवाई अड्डे पर संथाल परगना के आयुक्त, डीआईजी समेत कई अधिकारी मौजूद होंगे. वहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से राजभवन की ओर रवाना हो जाएंगे. यह भी संभावना है कि हवाई अड्डे से राजभवन के रास्ते में अपने खिजुरिया गांव स्थित आवास में रुक सकते हैं.
पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहणःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड को देखते हुए छोटे बच्चे और साठ साल से अधिक के बुजुर्ग के आने पर रोक लगा दी गई है. इस अवसर पर जो परेड होगा उसमें 13 प्लाटून शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने अधिकारियों को ब्रीफिंग की और निर्देश दिया कि सारे कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित हो यह सुनिश्चित किया जाए.
Republic Day in Dumka: दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे दुमका, गणतंत्र दिवस पर फहराएंगे तिरंगा - दुमका की खबर
दुमका में गणतंत्र दिवस को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां तिरंगा फहराएंगे. वो आज दुमका पहुंचेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका से ही मुख्यमंत्री पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत करेंगे.
दुमका में गणतंत्र दिवस
पेट्रोल सब्सिडी योजना का भी होगा शुभारंभःदुमका में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 10 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसमें शिक्षा विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रमुख होंगी. दुमका के पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सभी तरह के राशन कार्ड धारियों को इसका फायदा मिलेगा.