दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जिले के मसलिया प्रखंड के धोबना हरिणबहाल में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शिरकत की. जहां इन्होंने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिया. राशन कार्ड, पीएम आवास, बिरसा आवास का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कोरोना के दौर में हम गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा रहे हैं.