दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि दुमका और बेरमो के उपचुनाव में महागठबंधन विजयी होगा. सीएम ने कहा कि झारखंड में विपक्षी दल का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है और वह दिवालियापन की स्थिति में पहुंच गया है. यह बातें हेमंत सोरेन ने अपने दुमका स्थित आवास में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. सोमवार को दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन के नॉमिनेशन के अवसर पर सत्तारूढ़ दल के सभी घटक दलों एकजुटता का प्रदर्शन किया. एकजुटता का आलम यह था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ लगभग झामुमो, कांग्रेस के लगभग 10 विधायक मौजूद थे.
दुमका-बेरमो में होगी गठबंधन की जीत, अपना अस्तित्व खो चुकी है BJP: हेमंत सोरेन
सोमवार को दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन के नॉमिनेशन के अवसर पर सत्तारूढ़ दल के सभी घटक दलों एकजुटता का प्रदर्शन किया. एकजुटता का आलम यह था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ लगभग झामुमो, कांग्रेस के लगभग 10 विधायक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-शहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्ति प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी
आलमगीर आलम ने कहा आसान जीत होगी हमारी
इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दुमका और बेरमो दोनों सीट पर हमारी आसान जीत दर्ज होगी. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों सीट गठबंधन के दलों के पास थी और इस बार हम लोग दोगुने अंतर से जीतेंगे.
गठबंधन दल की एकजुटता भाजपा के लिए परेशानी
सीएम हेमंत सोरेन के भाई और दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन के नॉमिनेशन पर जिस तरह विपक्षी दलों सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने एकजुटता दिखाई भाजपा के लिए यह परेशानी बन सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इसका मुकाबला कैसे करती है.
TAGGED:
सीएम हेमंत सोरेन