दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस अवसर पर संथालपरगना के आयुक्त, डीआईजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिरकत करने पहुंचे CM हेमंत सोरेन - CM Hemant Soren
दुमका के इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे और कहा कि वीर स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाना जरूरी है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
ये भी देखें-संविधान निर्माण समिति का 'छोटा नागपुर केसरी', संसद में जिसने पहली बार अलग झारखंड की रखी थी मांग
हेमंत सोरेन ने कहा कि वीर स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाना जरूरी है. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि इस देश को आजाद करने जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि हम अगर अपने वीर सपूतों को चलते हैं तो हमें ऊर्जा मिलेगी जिससे हमारे देश, राज्य, समाज आगे बढ़ेगा.