दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में यह घोषणा किया कि राज्य में मजदूरों के लिए एक कड़ा कानून बनाया जाएगा. मजदूर चाहे अपने राज्य में काम करे या राज्य के बाहर अगर उनके हितों की अनदेखी होगी या फिर उन्हें जो मिलना चाहिए, वह नहीं मिलेगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई करने से भी हम पीछे नहीं हटेंगे. सीएम मजदूरों के एक स्पेशल ट्रेन को दुमका स्टेशन से उधमपुर रवाना करने के लिए आये थे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को मजदूरों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले दो-ढाई महीनों में हमारे देश में मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है. वे परेशान हैं, उनकी जान जा रही है. सीएम ने कहा कि मैं भी किसान-मजदूर का बेटा हूं. अब किसी भी मजदूर को जान गंवानी नहीं पड़ेगी. इसके लिए चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए.
ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: मांग घटने से बढ़ीं पशुपालकों की मुश्किलें, नहीं बिक रहा है दूध