दुमकाः संथाल परगना एसीबी की टीम ने दुमका जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क मोहम्मद इफ्तेकार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वह एक निजी विद्यालय के संचालक अजय कुमार दुबे से रुपये ले रहा था.
ये भी पढ़ें-आज दिखा 2020 का सबसे बड़ा और गुलाबी चांद, देखें वीडियो
क्या है पूरा मामला
दरअसल, दुमका के एक निजी विद्यालय के संचालक अजय कुमार दुबे ने एसीबी को शिकायत की थी कि जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से उन्हें लॉकडाउन के दौरान अपना विद्यालय खुला रखने के लिए शो कॉज नोटिस भेजा गया था. इसपर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया था. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस का एक क्लर्क लगातार उनसे संपर्क कर इस बात को लेकर दवाब देने लगा कि अगर वह किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते तो क्लर्क को चार लाख रुपये दे. वह, तीन लाख रुपये ऊपर के लोगों को देगा जबकि एक लाख रुए उसके होंगे.
एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही एसीबी की टीम ने शहर के पोस्टऑफिस के पास मोहम्मद इफ्तेकार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जारी है. पूरे मामले की छानबीन की जाएगी.