झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बारिश को लेकर दुमका में विशेष सफाई अभियान, जलजमाव की समस्या बनी सिरदर्द - demand for better drainage system in dumka

दुमका में बारिश के बाद नालियों और सड़कों पर होने वाले जलजमाव के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जिले में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की मांग कर रहे हैं.

Cleanliness campaign in dumka
दुमका में विशेष सफाई अभियान

By

Published : Jun 19, 2020, 1:31 PM IST

दुमकाः इन दिनों शहर और आसपास के इलाको में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जा रही है. इसकी वजह यह है कि नालियां और सड़कें साफ नहीं रही तो बारिश का पानी कचरे के साथ सड़कों पर बहने लगता है, जिससे स्थिति नारकीय हो जाती है. बीमारी पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यह भी जरूरी है कि हम अपने आसपास के इलाकों को साफ सुथरा रखें.

देखें पूरी खबर

बहरहाल ऐसे हालात उत्पन्न नहीं हो उससे निपटने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, शहर के और आसपास के कई इलाके ऐसे हैं जहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है, खास तौर पर वाहनों के साथ सड़क पर जो गड्ढे बन गए हैं उसमें प्रवेश किए बिना आर-पार नहीं हुआ जा सकता.

ये भी पढ़ें-जेपीएससी ने जारी किया नया कैलेंडर, अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

क्या कहते हैं सफाई व्यवस्था से जुड़े लोग

सफाई व्यवस्था को लेकर इससे जुड़े लोगों का कहना है कि बारिश का मौसम आ रहा है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम समुचित व्यवस्था करें. नगर परिषद की तरफ से साफ सफाई की व्यवस्था तो की जा रही है. साथ ही साथ कई वार्ड ऐसे हैं जहां सफाई की कमान अलग-अलग संस्थाओं को दी गयी है. सभी एकजुट होकर शहर को सफाई के मामले में बेहतर बनाने में जुटे हैं.

स्थानीय बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की कर रहे मांग

शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां जलजमाव की समस्या है. इससे गुजरने वाले लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि दुमका में भी महानगरों की तर्ज पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम हो. वे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं.

क्या कहती हैं दुमका की उपायुक्त

इस मामले में जब डीसी राजेश्वरी बी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित कर रखा है कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करें. साथ ही साथ जिन इलाकों में जलजमाव होता है उस पर भी विशेष ध्यान दें. साफ-सफाई वैसे तो सालों भर विशेष रूप से जरूरी है क्योंकि सफाई का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है. इस कोरोना संकट ने तो लोगों को यह बता दिया कि वे जितना सफाई के प्रति गंभीर रहेंगे बीमारियां उतना ही आपसे दूर रहेंगी. ऐसे में अभी जो सफाई के लिए अभियान चल रहा है यह अभियान सालों भर चले तो ज्यादा बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details