झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, अगले सत्र से होगी पढ़ाई शुरू - jharkhand news

स्वास्थ्य असुविधाओं से जूझ रहे संथाल परगनावासियों के लिए अच्छी खबर है. दुमका में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार है और संभवतः आने वाले सत्र से इसमें पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

दुमका मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार

By

Published : May 28, 2019, 9:42 AM IST

दुमका: उपराजधानी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है. आगामी सत्र से इसमें पढाई भी शुरू हो सकती है. दुमका मेडिकल कॉलेज जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर सिदो कान्हू मुर्मू विवि कैंपस में स्थित है.

जानकारी देते डॉ अनन्त कुमार झा

स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी
दरअसल, दुमका में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति काफी लचर है. बड़े संस्थान के रूप में एक सदर अस्पताल है, लेकिन वहां की भी स्थिति बेहाल है. ऐसे में अगर यहां मेडिकल कॉलेज खुल रहा है तो मेडिकल कर्मियों की एक बड़ी फौज होगी, जिससे लोगों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-सुर्खियों में लालू यादव की तबीयत में गिरावट की खबरें, RJD ने की मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग

क्या कहते हैं सिविल सर्जन
दुमका सिविल सर्जन सह मेडिकल कॉलेज के सुपरिडेंट डॉ अनन्त कुमार झा ने बताया कि इसे शुरू करने के जो सहायक प्रोफेसर या अन्य मैनपावर चाहिए, उसकी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. संभवतः आने वाले सत्र में यह शुरू हो जाएगा.

स्थानीय लोगों में प्रसन्नता
इस मेडिकल कॉलेज के खुलने की खबर से स्थानीय लोगों और खासकर छात्रों में काफी खुशी है. उनका कहना हैं कि यह दुमका और आस-पास के लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा. वहीं, दुमका मेडिकल कॉलेज में 100 सीट का प्रावधान है. ऐसे में आने वाले दिनों में राज्य में जो डॉक्टरों की कमी है, उसमें भी काफी लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details