दुमका: जामा विधानसभा क्षेत्र के कुकुरतोपा गांव में झामुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इसमें झामुमो कार्यकर्ता राहुल रंजन घायल है. उसे इलाज के लिए जामा विधायक और वर्तमान झामुमो प्रत्याशी सीता सोरेन दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही बरतने और भाजपा पर मनमानी करने का आरोप लगाया. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीपीओ अनिमेष नैथानी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.
क्या है पूरा मामला
जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन जो इस बार झामुमो की प्रत्याशी भी है उन्होंने जानकारी दी कि जामा विधानसभा के कुकुरतोपा गांव में एक कार्यक्रम में गई थी. जहां कुछ लड़के लुईस के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इसी बीच उन लोगों उनके कार्यकर्ता राहुल रंजन को जबरदस्ती अंधेरे में खींच लिया और मारपीट की. जिससे वह घायल हो गए. वहीं सीता सोरेन का कहना है कि उस वक्त वहां सुरक्षा बल मौजूद थे. लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया इसके साथ ही सीता ने भारतीय जनता पार्टी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.