झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः सांप के काटने से बच्चे की मौत, इलाज के लिए भटकते रहे परिजन - सांप के काटने बच्चे की मौत

दुमका के जामा थाना क्षेत्र के बंधा गांव में रविवार को करैत सांप के काटने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के इलाज के लिए परिजन घूमते रहे, लेकिन इलाज न होने के कारण बच्चे की मौत हो हुई.

Child died due to snake bite  in dumka
सांप के काटने से बच्चे की मौत

By

Published : May 18, 2020, 8:47 AM IST

दुमकाः जामा थाना क्षेत्र के बंधा गांव में रविवार को करैत सांप के काटने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का पिता सुजीत पूजहर ने बताया कि उसका चार वर्षीय पुत्र उत्तम पूजहर शनिवार को 11 बजे घर में खेल रहा था, तभी वो रो पड़ा, आवाज सुनकर माता-पिता आये तो देखा बच्चा के हाथ से खून निकला रहा था. सांप काटने के शक होने पर आनन-फानन में बच्चे के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा ले गया.

ये भी पढ़ें-पलामू के पांच कोरोना मरीज हुए ठीक, सोमवार को भेजा जाएगा घर

जामा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बजाय समझा बुझाकर दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. वहां भी चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया. जिसके बाद थक हार कर मायूस होकर अपने घर लौटने के दौरान झाड़ फूंक कराने के लिए लेकर गया. वहां भी निराशा ही हाथ लगी, वहां से सरडिहा ले गया. काफी देर होने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details