दुमकाःजिले के नगर पंचायत क्षेत्र बासुकीनाथ फुलवरिया टोला के आगे एक तालाब में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताते चलें कि बासुकीनाथ फूलधारिया टोला के 4 बच्चे तालाब में नहाने गए थे. नहाने के क्रम में एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और पानी में ही 3 घंटे रह गया.
दुमकाः तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, घंटों बाद मिला शव - दुमका में बच्चे की मौत
दुमका के बासुकीनाथ नगर पंचायत में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बता दें कि 4 बच्चे मिलकर तालाब में नहाने गए थे. इस क्रम में एक बच्चा डूब गया. बहुत देर हो जाने के बाद लोगों को पता चला और बच्चे की मौत हो गई
![दुमकाः तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, घंटों बाद मिला शव death of a child in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:30:59:1600340459-jh-dum-01-talab-me-dubne-se-ek-bachche-ki-mot-jhc10042-17092020134130-1709f-1600330290-750.jpg)
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
ये भी पढ़ें-एक रात में भगवान विश्वकर्मा ने किया था 5 मंदिरों का निर्माण, जानिए पूरी कहानी
तीनों बच्चों की तमाम कोशिश के बाद जब वह नहीं मिला तो बच्चों ने घरवालों को सूचना दी. खोजबीन करने पर बच्चा पानी में मूर्छित अवस्था में मिला. आनन-फानन में लोगों ने बच्चे को सीएचसी जरमुंडी ले गए, जहां डॉक्टर ने इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया.