झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री रघुवर दास का दुमका दौरा, उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में लेंगे भाग - Pradhan Mantri Ujjwala Scheme

गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका पहुंचेंगे. यहां वह कई कार्यक्रम में भाग लेंगे, वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा भी करेंगे.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 29, 2019, 10:05 AM IST

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को दुमका पहुंचेंगे. यहां पर वे सरकारी और अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सिलेंडर का वितरण करेंगे. वहीं आउटडोर स्टेडियम में आयोजित उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में भी भाग लेंगे. इस दौरान आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड का भी वितरण करेंगे.

ये भी पढे़ं:हजारीबाग में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिली सौगात
मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के प्रमंडलीय कोर कमिटी की बैठक में भाग लेंगे. इसमें वे अपने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 3 सितंबर को दुमका आ रहे हैं. यहां उनका प्रमंडलीय बूथस्तर के पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. रघुवर दास अपने दुमका दौरे में अमित शाह के आगमन की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details