झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हस्तशिल्प कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की शिरकत, उत्पादों को किया इटली रवाना

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका आयोजित हस्तशिल्प कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने संथाल परगना के लोगों से इस तरह के उद्योग को बढ़ावा देने की अपील की.

उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 19, 2019, 7:57 PM IST

दुमका: जिले के जामा प्रखंड के वेसा में बांस से बने सामनों और जलकुंभी से बने उत्पादों की प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार आपके साथ है. राज्य में बैठे उद्योग पार्टनर हर तरह की सुविधा देगी जिससे मदद मिलेगी. क्योंकि सरकार का लक्ष्य संथाल परगना से गरीबी हटाना है.

देखें पूरी खबर

इस कार्यक्रम के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि संथाल परगना मे कोई उद्योग धंधा नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कि आर्थिक स्थिति को संघर्ष करके ही सुधारा जा सकता है. तब ही लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद: विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन में अश्लील डांस, फिल्मी गानों पर ठुमकते नजर आए रेलकर्मी

दरअसल, जामा प्रखंड के वेसा गांव में ईसाफ की ओर से बनाई जा रही हस्तशिल्प उत्पादों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हरि झंडी दिखाकर इटली रवाना किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ऐसे उद्योग विकसित करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details