रांची: दुमका उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दुमका के लिए रवाना हुए. दुमका रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दुमका की जनता हमारे साथ है इसलिए हम चुनाव जीतकर लोगों के बीच आएंगे.
सीएम ने आगे कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि हम भी चाहते हैं आरक्षण मिले ताकि राज्य के मूलवासी और आदिवासियों को उनका अधिकार मिल सके. मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय 50% आरक्षण को लेकर बयान दिया था. जिस पर बीजेपी के नेताओं ने दुमका में मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि चुनाव के वक्त जेएमएम और मुख्यमंत्री आरक्षण की बात करना लोगों को लुभाने का काम कर रहे हैं.