झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चोर-उचक्के भी हुए एक्टिव, कड़ी सुरक्षा के बीच छिनतई कर फरार - दुमका में छिनतई

दुमका में नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फिर भी चोर-उचक्के छिनतई की घटना को अंजाम दे ही रहे हैं.

chain snatching in dumka
कड़ी सुरक्षा के बीच छिनतई कर फरार

By

Published : Oct 13, 2021, 1:54 PM IST

दुमकाः शारदीय नवरात्रि की रंग में हर कोई डूबा हुआ है. हर तरफ भक्ति की रसधारा बह रही है. मंदिरों और पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इन सबके बीच चोर उचक्कों की भी चांदी हो गई है. वो इस भक्तिमय माहौल में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःदुमका में दर्शन देने लगी मां दुर्गा, श्रद्धालुओं में उत्साह
दुमका में आज महाष्टमी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खासतौर पर महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है. इस भीड़ का फायदा उचक्के जमकर उठा रहे हैं. दुमका के हृदयस्थली टिन बाजार चौक पर स्थित धर्मस्थान मंदिर में दो महिलाओं के सोने की चेन उचक्के छीन कर फरार हो गए. इसमें से एक महिला प्रियांशु ने बताया कि वह पूजा करने के लिए जैसे ही देवी जी प्रतिमा के सामने झुकी पीछे से किसी ने उनकी सोने की चेन छीन ली.

पुलिस ने बढाई चौकसी
मंदिरों में भीड़ उमड़ेगी इसका अंदाज़ा पुलिस को था और उनके द्वारा सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. लेकिन जैसे ही इस तरह के छिनतई की घटना सामने आई पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. धर्मस्थान में ड्यूटी कर रही नगर थाना की महिला एसआई श्वेता कुमारी ने बताया कि हमलोग चारों तरफ पुलिस बल लगाए हुए हैं लेकिन उचक्कों ने भीड़ में जाकर इस घटना को अंजाम दिया है. इस पर कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details