दुमका:जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बिहार के अपराधियों ने शहर के बीचो बीच मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में डकैती का प्रयास किया था. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिक पर फायरिंग कर घायल कर दिया था. इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के साथ गणपति ज्वेलर्स पहुंचे. जहां दुकानदार से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, फायरिंग में दुकानदार घायल, एक आरोपी को लोगों ने दबोचा
दिनदहाड़े जिस तरह से हथियारबंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर के बीचो-बीच डकैती का प्रयास किया, फायरिंग की, इससे स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है. मंगलवार को पुलिस जब गणपति ज्वेलर्स में दुकानदार से पूछताछ करने पहुंची तो कई अन्य व्यवसायी वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने मेन रोड में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की. जिसके बाद एसडीपीओ ने दुकानदारों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही.