झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में ज्वेलरी दुकानदार पर फायरिंग के बाद व्यवसायियों में आक्रोश, बाजार में पुलिस चौकी खोलने की मांग - ज्वेलरी दुकान में डकैती

दुमका में बिहार के अपराधियों ने शहर के बीचो बीच एक ज्वेलरी दुकान में डकैती का प्रयास किया था. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिक पर फायरिंग भी की. जिससे वो घायल हो गए. मंगलवार को एसडीओ मामले की जांच करने दुकान पहुंचे और मालिक से घटना की जानकारी ली. इस दौरान व्यवसायियों ने उनसे बाजर में पुलिस चौकी खोलने की मांग की.

ETV Bharat
पुलिस चौकी लगाने की मांग

By

Published : Oct 19, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:03 PM IST

दुमका:जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बिहार के अपराधियों ने शहर के बीचो बीच मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में डकैती का प्रयास किया था. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिक पर फायरिंग कर घायल कर दिया था. इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के साथ गणपति ज्वेलर्स पहुंचे. जहां दुकानदार से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास, फायरिंग में दुकानदार घायल, एक आरोपी को लोगों ने दबोचा


दिनदहाड़े जिस तरह से हथियारबंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शहर के बीचो-बीच डकैती का प्रयास किया, फायरिंग की, इससे स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है. मंगलवार को पुलिस जब गणपति ज्वेलर्स में दुकानदार से पूछताछ करने पहुंची तो कई अन्य व्यवसायी वहां एकत्रित हो गए और उन्होंने मेन रोड में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की. जिसके बाद एसडीपीओ ने दुकानदारों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही.

देखें पूरी खबर



घायल अपराधी से पुलिस ने की पूछताछ


सोमवार को हुई घटना में भागते हुए एक अपराधी सुनील मुखिया को दुकानदार और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई की थी. सुनील मुखिया खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लोगों की पिटाई से घायल सुनील का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा और थाना प्रभारी ने हॉस्पिटल पहुंचकर उससे भी पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें: दुमका में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस


सांसद सुनील सोरेन में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं घटना के बाद विपक्षी दलों ने हेमंत सरकार निशाना साधा है. दुमका से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने डीजीपी से इस पूरी घटना पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details