झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः मजदूरों को लेकर साहिबगंज जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल - मजदूरों को लेकर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

केरल से आये मजदूरों को धनबाद से साहिबगंज पहुंचाने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें दुमका के सदर अस्पताल में लाया गया है. हादसे के बाद प्रशासन ने अन्य मजदूरों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की.

a Bus full of laborers crashed
हादसे 3 लोग घायल

By

Published : May 5, 2020, 8:27 AM IST

दुमकाः केरल से आए मजदूरों को धनबाद से साहिबगंज पहुंचाने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें दुमका के सदर अस्पताल में लाया गया है. जानकारी के मुताबिक बस दुमका जिला के मसलिया थाना के मटियाचक के समीप ट्रक से टकरा गई थी. बस में 19 प्रवासी मजदूर सवार थे.

जैसे ही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्रशासन मिली, तुरन्त दूसरी बस की व्यवस्था हुई और उसे घटनास्थल पर भेजा गया, जिसमें सभी मजदूरों को शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड के लिए राहत की खबर, पिछले 2 दिनों में नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज

दुमका नगर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details