झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका के BSF जवान मंजीत की उरी में मौत, परिवार में मातम

जम्मू कश्मीर के उरी में तैनात दुमका के BSF जवान मंजीत झा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस खबर से इलाके में मातम पसर गया. प्रदेश के कृषि मंत्री ने परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया.

bsf-jawan-manjit-of-dumka-posted-in-uri-jammu-kashmir-martyred
BSF जवान मंजीत

By

Published : May 15, 2021, 8:50 PM IST

Updated : May 15, 2021, 10:39 PM IST

दुमकाः जम्मू कश्मीर के उरी में तैनात जरमुंडी प्रखंड के बासुकीनाथ के मंजीत झा शहीद हो गए. इसकी जानकारी जैसे ही बासुकीनाथ के लोगों को मिली, पूरा इलाका शोक में डूब गया. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री और जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख शहीद के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया.

जानकारी देते मंत्री

इसे भी पढ़ें- जंगली हाथी ने दुमका शहर में मचाया उत्पात, एक युवक को किया घायल, कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त

मंत्री ने कहा कि ये सिर्फ राज्य की नहीं पूरे देश की क्षति है, हमने देश के एक वीर सपूत को खो दिया. मंत्री परिवार के लोगों से मिल कर रांची के लिए निकल गए. जहां से वो वीर शहीद का पार्थिव शरीर लेकर बासुकीनाथ लौटेंगे. मंजीत झा बासुकीनाथ के दिलीप झा के छोटे लड़के थे. उनसे बड़े भाई दिलजीत झा शिक्षक हैं. मंजीत 10 साल से सेना में नौकरी कर रहे थे. उनकी शादी के 6 साल हो गए, उनकी एक 5 साल की एक बेटी है.

बासुकीनाथ में शोक की लहर
कश्मीर के उरी में तैनात बीएसएफ के जवान मंजीत झा की मौत की खबर से परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में शोक व्याप्त है. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में पूरा राज्य शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है. मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की.

Last Updated : May 15, 2021, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details