दुमकाःशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलुती गांव में शनिवार को सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में ट्रक और बाइक के बीच टक्कर (Truck Hit Bike in Dumka) हुई है, जिसमें बाइक सवार भाई-बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है. स्थानीय लोगों ने घालय व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि घायल बाइक सवार के जीजाजी हैं.
यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Dumka: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बांधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. इसके साथ ही दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलूती गांव के पास स्टोन चिप्स लदे एक ट्रक में बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में पीजेएमसीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेधबेधा गांव के बबलू सोरेन के रूप में की गई है. वहीं, महिला की पहचना अंबाजोड़ा गांव की रहने वाली है. दोनों आपस में भाई बहन हैं. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर एक पेड़ में बांध दिया और फिर जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. पुलिस ने बताया चालक गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.