झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका के 'दंगल' में दांव पर 12 प्रत्याशियों की किस्मत, जानिए उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय - Dumka by-election 2020

दुमका विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए आज शाम को प्रचार थम जाएगा. इसके बाद 3 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. दुमका सीट से कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं लेकिन लुईस मरांडी और बसंत सोरेन के बीच सीधी टक्कर है.

dumka-by-election
दुमका विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Nov 1, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 2:50 PM IST

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव का मतदान 3 नवंबर को होना है. जबकि परिणाम 10 नवंबर को आयेगा. इस विधानसभा चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ लुईस मरांडी के बीच है लेकिन 10 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में डटे हैं. आइए सभी 12 उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं.


दुमका विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है उनके नाम और संक्षिप्त परिचय इस प्रकार हैं.
1. बसंत सोरेन
बसंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हैं. ये शिबू सोरेन के छोटे पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छोटे भाई हैं. पहली बार ये विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनका मुख्य मुकाबला भाजपा की डॉ लुईस मरांडी से है, इनका आवासीय पता जिला बोकारो सेक्टर 5A है.

2. डॉ लुईस मरांडी
रघुवर मंत्रिमंडल में कल्याण मंत्री रह चुकी डॉ लुईस मरांडी इन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है. ये लगातार चौथी बार भाजपा के टिकट पर दुमका विधानसभा से चुनावी मैदान में है. 2019 के विधानसभा आमचुनाव में इन्हें हेमंत सोरेन ने लगभग 13 हजार मतों से हराया था. लुईस दुमका के एसपी कॉलेज की शिक्षिका रह चुकी है. इनका आवासीय पता दुमका सदर प्रखंड का बड़तल्ली गांव है.

3. दुलाड़ मरांडी
दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रही दुलाड़ मरांडी अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार है. दुलाड़ दुमका सदर प्रखंड के दिग्घी गांव की रहने वाली है, इनका चुनाव चिन्ह कोट है.

4. सूर्य सिंह बेसरा
सूर्य सिंह बेसरा विधानसभा उपचुनाव में झारखंड पार्टी के उम्मीदवार सूर्य सिंह बेसरा भी मैदान में डटे हैं. सूर्य सिंह बेसरा 1990 में संयुक्त बिहार के समय घाटशिला विधानसभा के विधायक रह चुके हैं. ये पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़ाकांजिया गांव के रहने वाले हैं, इन्हें हांडी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

5. जगन्नाथ पुजहर
जगन्नाथ पूजहर आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं. ये दुमका जिले के सदर प्रखंड के आसनसोल गांव के निवासी है. इस निर्दलीय प्रत्याशी को फूलगोभी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.


6. प्रदीप टुडू
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रदीप टूडू दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी गांव के निवासी हैं. प्रदीप टूडू को इस गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

7. बाबुधन मुर्मू
दुमका विधानसभा उपचुनाव में बाबुधन मुर्मू निर्दलीय प्रत्याशी हैं बाबुधन दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी गांव के रहने वाले हैं. इन्हें बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

8. माइकल हेम्ब्रम
माइकल हेम्ब्रम दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मायकल दुमका सदर प्रखंड के लिए लेटो गांव के रहने वाले हैं. इस निर्दलीय प्रत्याशी को गुब्बारा चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

9. मुकेश कुमार देहरी
मुकेश कुमार देहरी आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से आते हैं. ये निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनका निवास स्थान दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के खिलौड़ी गांव में है. इन्हें चारपाई चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

10. डॉ श्रीलाल किस्कू
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दुमका विधानसभा उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे डॉ श्रीलाल किस्कू पेशे से चिकित्सक रहे हैं. ये दुमका में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा दे चुके हैं. श्रीलाल इसके पहले भी कई चुनाव में उम्मीदवार रहे लेकिन अभी तक उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई है. इनका निवास स्थान दुमका सदर प्रखंड के सोनूवाडंगाल गांव में है, इन्हें हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

11. संजय टुडू
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दुमका विधानसभा उपचुनाव में मैदान में डटे संजय टूडू दुमका सदर प्रखंड के श्रीअमड़ा गांव के रहने वाले हैं. इन्हें बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

12. सुनीता मुर्मू
दुमका विधानसभा उपचुनाव में की उम्मीदवार सुनीता मुर्मू दुमका जिले के मसालिया थाना क्षेत्र के दुधीचुआं गांव की रहने वाली हैं, इन्हें कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details