दुमका: जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पथरिया पंचायत के लावरती गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अभिमन्यू मांझी को ग्रामीणों ने सरकारी चावल की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. डीलर लावरती स्थित अपनी दुकान से 32 पैकेट में करीब 16 क्विंटल चावल ट्रैक्टर पर लादकर महूबना की तरफ ले जा रहा था. पकड़ा गया डीलर बाद में ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने पकड़ा
बता दें कि शक होने के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर का पीछा कर पकड़ने के बाद जब उक्त दुकानदार से चावल के बारे में पूछताछ की तो दुकानदार ने ग्रामीणों को बताया कि चावल पंचायत के दूसरे विक्रेता अरुण रविदास का है. जिसे उसकी दुकान पर पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर पर लोड किया गया है. मगर ग्रामीणों ने दुकानदार की बात पर विश्वास नहीं करते हुए ट्रैक्टर का पीछा किया. ट्रैक्टर जब महूबना की तरफ जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसे रोक दिया.