झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में नाबालिग बच्चियों के साथ हुए दरिंदगी का मामला, बीजेपी ने निकाली न्याय यात्रा - Dumka news

दुमका में नालालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटना घटी है. इस घटना के विरोध में बुधवार को बीजेपी ने न्याय यात्रा निकाली है. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र फांसी हो.

justice march in Dumka
बीजेपी निकाली न्याय यात्रा

By

Published : Sep 7, 2022, 9:43 PM IST

दुमकाः पिछले दिनों दुमका के दो नाबालिगों के साथ हुई दरिंदगी का विरोध थम नहीं रहा है. वहीं, बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है और लगातार राज्य सरकार और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को बीजेपी की ओर से न्याय यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री लुईस मरांडी कर रही थी.

यह भी पढ़ेंःदुमका में फिर मिली पेड़ से लटकती नाबालिग की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

झारखंड की पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों की संख्या में आदिवासी महिलायें अपने पारंपरिक परिधान में न्याय यात्रा में शामिल हुई. इन महिलाओं के हाथ में तख्तियां थी, जिसपर लिखा था आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दो. रैली की शक्ल में निकाली गई यह न्याय यात्रा पूरे शहर का भ्रमण किया.


न्याय यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री लुईस मरांडी काफी आक्रोशित नजर आई. उन्होंने कहा कि दुमका की बेटियों के साथ काफी अन्याय हुआ है और उनके लिए न्याय मांगने के लिए हम सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की महिलायें जागरूक हो चुकी हैं और इस तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाई इसी क्षेत्र से विधायक हैं. इसके बावजूद जो गंभीरता नजर आनी चाहिए, वह गंभीरता नहीं दिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details