दुमका: ईसाई मिशनरियों के खिलाफ भाजपा ने हमले तेज कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य समीर उरांव का कहना है कि संथाल परगना और छोटानागपुर में ईसाई मशिनरीयों और दबंगों द्वारा जनजातीय समाज के लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.
भाजपा सांसद समीर उरांव ने की मांग, ईसाई मिशनरियों से जमीन रैयतों को वापस कराई जाए - ईसाई मिशनरियों से जमीन रैयतों को वापस
बुधवार को संथाल परगना में राज्यसभा सदस्य समीर उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने ईसाई मिशनरियों पर जमकर बोला. सांसद ने कहा कि ईसाई मिशनरियों से जमीन रैयतों को वापस कराई जाए.
भाजपा सांसद समीर उरांव
समीर उरांव ने कहा है कि वो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर यह मांग करेंगे कि इनकी जमीन वापस कराएं. सांसद समीर उरांव ने कहा कि जनजातीय समुदाय के जो लोग आदिवासी परंपरा को नहीं मान रहे हैं, ऐसे लोगों को जनजातीय समाज को मिलने वाले सरकारी सुविधा से वंचित कर दिया जाए.