दुमकाः झारखंड की पूर्व कल्याण मंत्री और भाजपा नेता डॉ. लुईस मरांडी के नेतृत्व में शनिवार को दुमका में हेमंत सरकार के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई गई. इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते-करते वो अचानक रो पड़ीं. उनका कहना था कि इस सरकार में महिलाओं के साथ लगातार रेप की घटना हो रही है, समझ में नहीं आता कहां जाएं, किससे शिकायत करें.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, मानव श्रृंखला के जरिए घेरने की कोशिश
झारखंड बीजेपी हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में राज्यभर में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जा है. दुमका में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता लुईस मरांडी के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए वो अपने संबोधन के दौरान रो पड़ीं, उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
दरअसल दुमका सदर प्रखंड कार्यालय के सामने भाजपा की ओर से हेमंत सरकार के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीजेपी नेता लुईस मरांडी अपने भाषण में कह रहीं थी कि इस सरकार में महिलाओं का शोषण हो रहा है, रेप-गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं, समझ में नहीं आता कि बहू-बेटियां कैसे रहेंगी, इतना कहते-कहते लुईस मरांडी रोने लगीं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभाला और लोगों को संबोधित किया और हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रो पड़ीं बीजेपी नेता लुईस मरांडी
हर मोर्चे पर विफल रही हेमंत सरकार
डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही है, जनता का हित नहीं हो पा रहा है. हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय जनता से जो भी वादे किए थे, उस पर कोई काम नहीं हुआ, सारे विकास के कार्य ठप हैं. उन्होंने प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है, चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं होता है.
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राज्य में यही स्थिति रही तो हम लोग विरोध के किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के राज्यपाल हैं, उन्हें सरकार की कार्यशैली निगरानी रखनी चाहिए और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजनी चाहिए. जिससे राज्य में अमन-चैन कायम रह सके और सरकारी की मनमानी रवैये पर भी नकेल कसी जा सके.