दुमकाः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या में मृतका के परिजनों से भाजपा के शिष्टमंडल ने मुलाकात की. इस शिष्टमंडल में भाजपा के एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव, दुमका सांसद सुनील सोरेन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव सहित कई नेता मौजूद थे. इन लोगों ने डीएमसीएच में पीड़ित के परिजनों से घटना की पुरी जानकारी ली और यह आश्वस्त किया कि वे उनके साथ हैं. इन नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कड़ी आलोचना की और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की.
ये भी पढ़ें-केंद्र पर बरसे हेमंत, कहा- निकाल लिए पैसे, अब लोन का दबाव मंजूर नहीं, पीएम से होगी बात
सांसद सुनील सोरेन ने सीएम से मांगा इस्तीफा
पीड़ित के परिजनों से बात करने के बाद दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में लगातार इस तरह तरह की घटना हो रही है. इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और इसमें लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्यपाल से राष्ट्रपति तक शिकायत करेंगे.
वहीं, पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. इन अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कहीं भी बहन-बेटियां अपने को सुरक्षित नहीं मान रही हैं. उन्होंने मांग किया कि दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई हो.