दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतदान में जनता ने इस बार कोरोना संक्रमण से बचते हुए अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है. लगभग 66% मतदान हुआ जो 2019 के विधानसभा आम चुनाव से सिर्फ एक प्रतिशत कम है. हालांकि शहरी क्षेत्र में मतदाता सुस्त नजर आए और यहां 48% वोटिंग हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला वोटरों में काफी उत्साह नजर आया और मतदान केंद्रों पर उनकी लंबी कतार देखी गई. मतगणना 10 नवंबर को होगा, दुमका के इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.
दुमका में BJP और कांग्रेस ने किया जीत का दावा, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
दुमका विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला गठबंधन दल के झामुमो के प्रत्याशी बसंत सोरेन और भाजपा की डॉ लुईस मरांडी के बीच था. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने जीत के दावे कर रहा है. बीजेपी और महागठबंधन ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
दुमका विधानसभा उपचुनाव
ये भी पढ़ें-JMM के 4 विधायकों ने की सरयू राय से मुलाकात, क्षेत्र की समस्या और राजनीतिक गतिविधियों पर हुई चर्चा
10 नवंबर को आएगा चुनाव परिणाम
दुमका विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती 10 नवंबर को होना है, 2019 के विधानसभा चुनाव में यह सीट झामुमो के हेमंत सोरेन ने जीता था. इस बार दोनों पक्षों के द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है. ऐसे में किनके दावों में कितना दम है यह 10 नवंबर को पता चल पाएगा.