झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में सड़क हादसे के बाद बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपती - झारखंड न्यूज

दुमका में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बाइक में अचानक आग लग गई. हालांकि, बाइक सवार दंपती बाल-बाल बच गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Bike caught fire in dumka
दुमका में सड़क हादसे के बाद बाइक में लगी आग

By

Published : Jun 8, 2022, 9:13 PM IST

दुमकाः देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित नावाडीह गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना के बाद बाइक में अचानक आग लग गई. इस हादसे में बाइक सवार दंपती बाल-बाल बचे. बाइक में आग लगी तो स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि, बाइक जलकर खाक हो गया है.

यह भी पढ़ेंःAccident in Dumka: दुमका में बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल

जरमुंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक जलकर खाक हो गया है. वहीं, बाइक सवार दंपती को मामूली चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार जरमुंडी में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंधक बाबूलाल हांसदा अपनी पत्नी एल्वी बास्की के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान नावाडीह के पास अचानक एक सूअर बाइक के आगे आ गया, जिसे बचाने में बाबूलाल हांसदा का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर गिर गई. इसके बाद बाइक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र लाया, जिससे आग बुझाया गया. स्थानीय लोगों ने बाबूलाल और उनकी पत्नी एल्वी बास्की को सीएचसी जरमुंडी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details