दुमका: बिहार के बांका जिले के बेलहर विधानसभा से जदयू के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले मनोज यादव तारापीठ पूजा करने जाने के क्रम में थोड़ी देर के लिए दुमका में रुके. यहां ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि जदयू के सीटों में कमी आने की वजह एनडीए के घटक दलों का एकजुट न होना और ऊपर के लेवल पर समन्वय का अभाव रहा. मनोज यादव, राजद के रामदेव यादव को लगभग 2600 मतों से हराकर विधायक बने हैं. इससे पहले वे बांका क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं.
बिहार के बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा- समन्वय के अभाव की वजह से सीटें हुईं कम - दुमका में बेलहर विधायक की प्रतिक्रया
बिहार चुनाव को लेकर बेलहर विधानसभा से जदयू के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले मनोज यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के अभाव की वजह से सीट में कमी आई है.
बेलहर विधायक मनोज यादव
ये भी पढ़े-झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, सरना धर्म कोड का प्रस्ताव होगा पारित
नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम
नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, यह पहले से तय है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने पहले से ही इसमें मोहर लगा रखी है.
Last Updated : Nov 11, 2020, 2:19 PM IST
TAGGED:
dumka belhar mla news