दुमका:बाबा बासुकीनाथ मंदिर सभागार में कोरोना वायरस को लेकर एक आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में बासुकीनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा दर्शन बंद करने का निर्णय लिया गया है. मंदिर प्रभारी और पंडा धर्मराक्षणी सभा के लोग, समाजिक प्रबुद्ध लोगों ने बैठक में यह निर्णय लिया कि आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजा बंद रहेगी. यह व्यवस्था संक्रमण शांत होने तक प्रभावी रहेगा.
दुमका में हुई आपातकालीन बैठक, कोरोना को लेकर बंद किए बासुकीनाथ मंदिर - बाबा बासुकीनाथ मंदिर
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मंदिर संक्रमण समाप्त होने तक आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा-पाठ बंद रहेगा.
बासुकीनाथ मंदिर
वहीं, मोदी ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोगों से 'जनता कर्फ्यू' का भी आह्वान किया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय रेलवे खान-पान और एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 मार्च से अगले नोटिस तक खान-पान सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.
कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतने के उपाय किये जा रहे हैं. लोगों को बाहर कम निकलने और भीड़ से बचने के साथ समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के अलावा मास्क पहनने को भी कह रही है.