दुमकाः जिले के विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम पूर्ण रूप से बंद है. आज ग्रहण काल के दौरान किसी प्रकार की सरकारी पूजा भी नहीं होगी. मंदिर का पट ग्रहण काल से 2 घंटा पहले ही बंद कर दिया गया है. अब शाम को ही मंदिर का पट खुलेगा और मंदिर को गंगाजल से धोने के बाद शुद्धीकरण किया जायेगा. उसके बाद ही बाबा की सरकारी पूजा होगी.
ये भी पढ़ें-परिवार के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया योग, राज्यवासियों को दिया संदेश
आज लगने वाले सूर्यग्रहण का बासुकीनाथ मंदिर में भी असर देखा जा रहा है. इस दौरान मंदिर में पंडा पुरोहितों ने प्रतिदिन की जा रही सरकारी पूजा भी नहीं की है और मंदिर के कपाट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.
सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण
पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि बहुत सालों के बाद. ऐसा दुर्लभ संयोग है कि वर्ष के सबसे बड़े दिन को सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण लग रहा है. इस अवधि में लोगों को सावधानी बरतते हुए वैदिक मंत्रों का जाप करना चाहिए जिससे ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचा जा सके. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण लगभग तीन महीने से बासुकीनाथ मंदिर बंद है और श्रद्धालु पूजा पाठ नहीं कर पा रहे हैं. मंदिर में सिर्फ पंडा पुरोहित ही सुबह शाम सरकारी पूजा करते हैं जो सूर्य ग्रहण के कारण बंद है.
वर्षों बाद लगने वाले सूर्य ग्रहण का बासुकीनाथधाम मंदिर में भी असर देखा जा रहा है. मंदिर के कपाट पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. जबकि मंदिर की बरसों से परंपरा रही है कि ग्रहण के बाद मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है लेकिन इस बार वह भी नहीं होगा, क्योंकि मंदिर पूर्ण रूप से बंद है.