दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या मामले में मृतका के परिजनों से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और दुमका विधानसभा उपचुनाव के झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने डीएमसीएच पहुंचकर मुलाकात की.
झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन 'सामाजिक दंड भी मिलना चाहिए'
बसंत सोरेन ने कहा कि इस घटना से वे काफी व्यथित हैं. ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को न्यायपालिका तो दंड देगा ही, इन्हें सामाजिक दंड भी मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हें पकड़कर जनता के हवाले कर देना चाहिए. जनता ही इस पर निर्णय करें.
ये भी पढ़ें-केंद्र पर बरसे हेमंत, कहा- निकाल लिए पैसे, अब लोन का दबाव मंजूर नहीं, पीएम से होगी बात
जल्द होगी कार्रवाई
बसंत सोरेन ने कहा कि इस मामले में वे लगातार दुमका एसपी अंबर लकड़ा के संपर्क में हैं. वे अपना काम कर रहे हैं और दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी ऐसी घटना होती है तो वह काफी दुखद है और इस तरह की घटनाओं पर राजनीति शोभनीय नहीं है.