जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर महागठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा है कि जनता ने जनविरोधी सरकार के विरोध में वोट देकर उन्हें जिताया है. महागठबंधन की सरकार बनेगी, कांग्रेस नफा नुकसान की राजनीति नहीं करेगी.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह को 22 हजार मतों से पराजय किया है. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि जनता ने जन विरोधी सरकार को नकारा है.