झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बगोदर विधायक रसोइया संघ के सम्मेलन में हुए शामिल, कहा-बजट सत्र में उठाएंगे मांगें - दुमका में रसोईया संघ के तीसरे सम्मेलन

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के तीसरे सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि रसोइयों की जो मांगे हैं, उन्हें आगामी बजट सत्र में उठायेंगे.

bagodar mla attends the third conference of kitchen union in dumka
झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ

By

Published : Feb 20, 2021, 5:55 PM IST

दुमका: झारखंड के बगोदर विधानसभा के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह दुमका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले आयोजित दुमका जिला इकाई के तीसरे सम्मेलन में शिरकत की. इस सम्मेलन में काफी संख्या में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों ने भी भाग लिया.

देखें पूरी खबर
रसोइयों के इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार से राज्य में अलग-अलग विभागों में काम करने वाले अनुबंधकर्मियों को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में स्कूलों में एमडीएम बनाने रसोइयों के प्रोत्साहन राशि में 500 रुपये की वृद्धि की गई. अब इन्हें कुल दो हजार रुपये प्राप्त होंगे, लेकिन यह वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है.

ये भी पढ़े-सिमडेगा: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे कोलेबिरा, हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना

विधायक ने कहा कि इन्हें एक सम्मानित राशि के तौर पर हर माह 21 हजार रुपये प्रदान किए जाएं. इसके साथ ही इनकी सेवा को सरकारी की जाए, इन्हें मातृत्व अवकाश मिले और इनको ड्रेस कोड दिया जाए. विधायक ने कहा कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है और इन रसोइयों की जो मांगे हैं, उन्हें विधानसभा में भी उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details