दुमका:प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में 13 जुलाई से एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की शुरुआत हो गई है. इस राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. बादल पत्रलेख जरमुंडी से विधायक भी हैं. इस अवसर पर संथालपरगना प्रमंडल के आयुक्त चंद्र किशोर उरांव, डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लकड़ा जिला परिषद की अध्यक्षा जॉयस बेसरा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
बासुकीनाथ में श्रावणी मेले का बादल पत्रलेख ने किया उद्घाटन, कहा- इस पूरे महीने किसी को नहीं मिलेगा VIP ट्रीटमेंट - Jharkhand news
बासुकीनाथ में राजकीय श्रावणी मेले कृषी मंत्री मंत्री बादल पत्रलेख ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पूरे महीने बासुकीनाथ में किसी को भी VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. हर व्यक्ति को पंक्तिबद्ध होकर ही पूजा अर्चना करनी होगी.
श्रावणी मेले का उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा बासुकीनाथ के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा है. बाबा भोला भी अपने भक्तों की जल्द सुनते हैं और उनसे जो भी मांगा जाएगा तुरंत मिल जाता है. यही वजह है कि भारत ही नहीं दूसरे देश के भक्त भी बासुकीनाथ में पूजा अर्चना के लिए आते हैं. कृषि मंत्री ने मंच ये भी कहा कि इस बार पूरे सावन माह में मंदिर में पूजा करने आया कोई भी व्यक्ति वीआईपी नहीं होगा. मतलब किसी भी व्यक्ति को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. सभी को प्रतिबद्ध होकर ही पूजा करना होगा.
बादल पत्रलेख ने प्रशासन को संबोधित करते कहा कि 2 साल के बाद श्रावणी मेले का आयोजन हो रहा है. ऐसे में भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ये भ्रम न रहे कि 2019 से कुछ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे. बल्कि उन्हें यह सोचकर प्लानिंग करनी चाहिए की भक्तों की संख्या 2019 के मुकाबले दोगुनी होगी. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. क्यू कॉम्प्लेक्स चालू करा दिया गया है ताकि भक्तों को आवासन की सुविधा हो. इसके साथ ही भक्तों के रहने के लिए टेंट सिटी के भी इंतजाम किए गए हैं.