झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नजर-ए-इनायत के इंतजार में बिछी सड़कें! बारिश में हालात बद से बदतर - dumka news

दुमका में ग्रामीण इलाकों के सड़कों की स्थिति काफी बदतर हो गई है. लगातार बारिश से भी कई गांव की सड़कें चलने लायक भी नहीं रही है. जगह-जगह गड्ढा होने से जल-जमाव की स्थिति बन गई है.

bad condition of roads in rural areas
सड़क की बूरी हालत

By

Published : Jun 17, 2021, 12:45 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी बदहाल है. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सड़कों की सूरत और बिगाड़ दी है. मसलिया प्रखंड के शीतपहाड़ी से सदर प्रखंड के बेदिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है. छह किलोमीटर लंबी इस सड़क के बीच कई गांव जैसे बरमसिया, गणेशडीह, ऊपरबहाल, सकरीगली, नोनी, हथवारी आते हैं, जिसमें हजारों की आबादी है और इन सबको बदहाल सड़कों का दंश झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: बदहाल सड़क से लोग परेशान, नेता और अधिकारियों से कई बार लगा चुके गुहार

सड़क में जलभराव

सदर प्रखंड के आसनसोल गांव से चोरकट्टा जाने वाली सड़क या फिर हथियापाथर गांव से खटंगी गांव की सड़क की बात करें तो इन सड़कों की भी स्थिति काफी खराब है. इससे आने जाने वाले लोगों में भय व्याप्त है, यहां दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.

देखें पूरी खबर

क्या कहते हैं ग्रामीण

सड़क को लेकर जब ग्रामीणों से बातचीत की गई तो उन्होंने रोजमर्रा होने वाली परेशानियों का जिक्र किया. हथवारी गांव के सुरेश टूडू ने कहा कि साइकिल से भी आने-जाने में तकलीफ होती है, अगर ज्यादा तेज बारिश हुई तो सड़क में फिसलन हो जाती है इसमें पैदल नहीं चला जा सकता. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. वो इसे बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कई बार आवाज भी उठाई, सड़क जल्द ठीक करने का आश्वासन भी मिला, पर आज तक कुछ नहीं हुआ.

जर्जर सड़क

उपराजधानी की ग्रामीण सड़कों की बदहाली के संबंध में जब जिला की उपायुक्त राजेश्वरी बी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में विधायकों की अनुशंसा पर सड़कों की निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए वन विभाग का क्लीयरेंस प्रक्रियाधीन है. डीसी ने कहा कि कई सड़कों का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है अगर इसमें कोई सड़क छूट जाता है तो उसे भी बनवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details