दुमका: लगभग ढाई सौ करोड़ की बड़ी लागत से बनी म्हारो हंसडीहा रोड की स्थिति निर्माण के डेढ़ वर्ष के अंदर ही बदहाल हो चुकी है. दुमका को बिहार के बांका जिला से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. इस महत्वपूर्ण सड़क का बीचों-बीच हिस्सा दब गया है.
सड़क की बदहाली और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर छोटे वाहन का पहिया सड़क के गड्ढे में पड़ता है तो वह अपना संतुलन खो देता है. इस वजह से लगातार दुर्घटना हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में इस सड़क पर 8 लोगों ने अपनी जान गवाई है. इसलिए ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए ताकि लगातार हो रहे हादसों को रोका जा सके.