झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

250 करोड़ की लागत से बनी दुमका म्हारो हंसडीहा रोड का हाल बेहाल, डेढ़ साल पहले ही हुआ था निर्माण - म्हारो-हंसडीहा रोड

दुमका में डेढ़ साल पहले बनी म्हारो हंसडीहा रोड की स्थिति काफी बिगड़ गई है. यह सड़क दुमका को बिहार के बांका जिल से जोड़ती है. सड़क की हालत इतनी बिगड़ गई है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं.

म्हारो-हंसडीहा सड़क

By

Published : Aug 13, 2019, 11:14 PM IST

दुमका: लगभग ढाई सौ करोड़ की बड़ी लागत से बनी म्हारो हंसडीहा रोड की स्थिति निर्माण के डेढ़ वर्ष के अंदर ही बदहाल हो चुकी है. दुमका को बिहार के बांका जिला से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. इस महत्वपूर्ण सड़क का बीचों-बीच हिस्सा दब गया है.

देखें पूरी खबर

सड़क की बदहाली और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर छोटे वाहन का पहिया सड़क के गड्ढे में पड़ता है तो वह अपना संतुलन खो देता है. इस वजह से लगातार दुर्घटना हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में इस सड़क पर 8 लोगों ने अपनी जान गवाई है. इसलिए ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए ताकि लगातार हो रहे हादसों को रोका जा सके.

वहीं, सांसद सुनील सोरेन का घर भी इसी सड़क के किनारे तरबंधा गांव में है. सांसद का कहना है कि सड़क का निर्माण अच्छी तरह से नहीं किया गया है, निश्चित रूप से इसमें लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले जांच करवाएंगे.

ढाई सौ करोड़ की लागत से बनी सड़क अगर ढाई वर्ष भी ना चले तो चिंता स्वाभाविक है. सरकार को शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत करानी चाहिए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details