दुमका: आज देश भर में जल संरक्षण को लेकर तरह-तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लोगों को इस बात को लेकर जागरूक किया जा रहा है कि कैसे वह पानी की बचत करें, जल स्रोत को बचाएं. नारा भी दिया गया है- सेव वाटर-सेव लाइफ. लेकिन दुमका में सरकारी अनदेखी की वजह से कोसियारी नदी का अस्तित्व समाप्त होने को है. नदी में कचरा डालकर उसकी धारा रोक दी गई है.
नदी ने नाले का लिया रूप
दरअसल, दुमका जिला के जामा प्रखंड में कोसियारी नदी जो कुछ वर्ष पहले तक कल-कल बहा करती थी. यहां धीरे-धीरे लोगों ने नदी में कचरा डालना शुरू कर दिया. साथ ही साथ आस-पास के इंडस्ट्रियल एरिया का डस्ट भी नदी के इर्द-गिर्द डालने से कोसियारी नदी विलुप्त के कगार पर पहुंच चुकी है.