झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रूपेश पांडे के हत्यों को बचाने में लगी है पुलिस, 17 फरवरी को पूरे झारखंड में होगा आंदोलन: बाबूलाल मरांडी - नक्सली बेलगाम

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका में हेमंत सोरेन के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हजारीबाग में रूपेश पांडे की हत्या के बाद पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है.

babulal Marandi targets Hemant Soren government
babulal Marandi targets Hemant Soren government

By

Published : Feb 16, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:41 AM IST

दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपराधियों से घिरे हुए हैं. ऐसे में इस राज्य का विकास नहीं हो सकता है.


हेमंत सरकार की जमकर की आलोचना:पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि जब तक इस राज्य में शिबू सोरेन के परिवार सत्ता पर काबिज है इस राज्य का भला नहीं हो सकता. संथालपरगना से उन्हें ऑक्सीजन मिलता है और भाजपा यहां चरणबद्ध आंदोलन कर जन-जन तक इस बात को पहुंचाएगी कि सरकार भ्रष्ट है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आंदोलन कर वर्तमान सरकार को राज्य हित में उखाड़ फेंका जाएगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में नक्सली गतिविधियां थम सी गई थी, लेकिन इस सरकार में नक्सली बेलगाम हो गए हैं और आए दिन हिंसा हो रही है.

बाबूलाल मरांडी का बयान

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट पर रोके गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, रूपेश पांडे के परिजन से मिलने पहुंचे थे रांची

रूपेश पांडे की हत्या मामले में आवाज़ उठाने वालों को मिल रही धमकी:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरस्वती पूजा के दूसरे दिन रूपेश पांडे की हत्या हुई लेकिन पुलिस इसे मॉब लिंचिंग नहीं मान रही है. वह दोषियों को बचाने में लगी है, जबकि दोषियों पर कार्रवाई के लिए जो आंदोलन हो रहा है उससे जुड़े लोगों ही धमकाया जा रहा है. इसके विरोध में भाजपा 17 फरवरी को पूरे राज्य में सरकार का पुतला दहन करेगी

पूरे राज्य में हो रहा है अवैध उत्खनन:भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरे राज्य में अवैध उत्खनन जोरों पर है. खुद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने नाम से खनन पट्टा ले रहे हैं, जो नियम के विरुद्ध है. मुख्यमंत्री पद पर रह कर वे ऐसा नहीं कर सकते.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details