दुमका: उपराजधानी दुमका में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है.
दुमका में शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाताओं ने दी अपनी राय - पांचवे में चरण में मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के रण में मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं ने ईटीवी भारत से खासबातीच में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो वैसे जनप्रतिनिधि को वोट देंगे जो विकास कार्यों को बढ़ावा देगा.
शांतिपूर्ण मतदान जारी
ग्रामीणों ने दी राय
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने मतदान के प्रति अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वह अपने जनप्रतिनिधि को चुनने आए हैं. ऐसा जनप्रतिनिधि जो उनके लिए रोटी, कपड़ा और मकान तीनों की बेहतर व्यवस्था करे. वह चाहते हैं कि उनका जो भी विधायक बने वह उनके लिए शिक्षा स्वास्थ्य सिंचाई सभी क्षेत्र में काम करे.