दुमका: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम , बचाव और इससे जुड़ी अपडेट के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉंच किया... इस ऐप से लोगों को कोरोना संक्रमण से जुड़े तमाम तथ्यों की जानकारी मिल जाती है. इसकी खासियत को देखते हुए प्रशासन भी लगातार यह कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल में यह डाउनलोड रहे.
आरोग्य सेतु ऐप पर स्पेशल रिपोर्ट क्या कहते हैं स्थानीय लोग
दुमका के जिन लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है, वो इसे काफी उपयोगी बताते हैं. उनका कहना है कि ये कोरोना संक्रमण से जुड़ी सारी जानकारी तो देता ही है, साथ ही हमसे भी जानकारी मांग कर हमें सतर्क करता है. लोगों का कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह काफी मददगार है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ भारत की डिजिटल लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप की अहम भूमिका
खुद को सुरक्षित रखना जरूरी
दुमका में 56 हजार से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को अपनाया है. यह एक अच्छा आंकड़ा कहा जा सकता है. कोरोना वायरस से बचना है तो इसके बारे में समुचित जानकारी रखनी होगी. इससे कैसे बचा जाए या अगर कोई संक्रमित हो, तो उससे कैसे निजात पाई जाए. आरोग्य सेतु ऐप से समुचित जानकारी प्राप्त होती है, जिससे खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
वहीं, दुमका के सिविल सर्जन अनंत कुमार झा कहते हैं कि आरोग्य सेतु ऐप के विषय पर लोगों को जानकारी हो और लोग इसका फायदा उठाएं, इसके लिए वो अपने उन कर्मियों को निर्देश देंगे जो कोविड-19 रोकथाम में लगे हुए हैं. खासतौर पर जो जांच कर रहे हैं या फिर इलाज कर रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया जाएगा. सिविल सर्जन ने कहा कि अभी तक एक मामला भी ऐसा नही है कि आरोग्य सेतू ऐप के जरिए आया हो और उसका सेंपल टेस्ट किया गया हो. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप के आधार पर कोई भी मामला नहीं सौंपा गया है.
क्या कहती हैं उपायुक्त
इस संबंध में दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि पूरे जिले में 56 हजार से अधिक लोगों ने इसे अपनाया है. जितने भी प्रवासी श्रमिक दुमका आए सभी के मोबाइल में यह डाउनलोड कराया गया है. इसके साथ ही जिन लोगों ने बाहर से यहां ई-पास अप्लाई किया उनको मोटिवेट किया गया कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें. प्रखंडों के जो अधिकारी हैं, वह भी लोगों को इस ऐप के प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें और कोरोना संक्रमण से दूर रहें.
दुमका में पॉजिटिव की संख्या कुल 40
दुमका में अब तक 40 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसमें 18 का इलाज हुआ. जबकि 22 इलाजरत हैं, लेकिन मौजूदा समय में तकनीकी समस्या की वजह से आरोग्य सेतु ऐप पर यह जानकारी नहीं मिल रही है.